आंगनबाड़ी केंद्र गुरपलाह बाथु-2 में राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के अन्तर्गत मनाया गया पोषण दिवस

संतोषगढ / 18 सितम्बर / राजन चब्बा
शुक्रवार को वृत संतोषगढ के अन्तर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र गुरपलाह बाथु-2 में राष्ट्रीय पोषाहार अभियान के अन्तर्गत पोषण दिवस मनाया गया ।

जिसमें आंगनबाड़ी कायृकरता, स्थानिय महिलाओं, गभृबति तथा दूध देने वाली मादाओं तथा स्थानीय किशोरियों एवम स्थानीय आषा वकृर ने भाग लिया । पयृवेक्षक बिपिन दिवेदी द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं तथा किशोरियों को एनिमीया, संतुलित आहार तथा बिभाग द्वारा चलाई गई स्कीमों के बारे में बिस्तार से बताया गया ।