June 17, 2024

फोक मीडिया से दी क्षय रोग और कोरोना वायरस बारे जानकारी

0

ऊना / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग शिमला के सूचीबद्ध सांस्कतिक दल आरके कला मंच, चिन्तपुर्णी द्वारा कोरोना वायरस व क्षेय रोग के बचाव व ईलाज के बारे में लोगों को गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

अभियान के तहत सांस्कृतिक दल द्वारा न्यू आईएसबीटी ऊना सहित बस अड्डा गगरेट व हरोली में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।दल के कलाकारों राजेष कुमार, ब्रह्म दास, अनिल कतनोरिया, प्रिया कटोच, अनु कटोच, सपना षर्मा, नरेष कुमार, बलजिन्दर कुमार व अमन कुमार ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार आना, वजन कम होना, बलगम में खून आना इत्यादि क्षय रोग के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर अपनी बलगम की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इस रोग का निशुल्क उपचार उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डॉट्स पद्धति द्वारा छ: महीने में रोगी स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने बताया कि रोगी को पांच सौ से 1500 रूपये पोषण भत्ता भी दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *