June 17, 2024

29 जून तक शस्त्र लाईसेंस पर विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएन) लगवाना सुनिश्चित करें – विनय धीमान

0

बिलासपुर / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय धीमान जिला बिलासपुर के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों से कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या वी-11026/133/2017-एआरएमएस 8 जनवरी, 2020 के द्वारा साफ्टवेअर में शस्त्र लाईसेंस पर विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएन) लगाए जाने की अंतिम तिथि 29 जून तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने जिला बिलासपुर के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों से अनुरोध किया है कि यदि उनके शस्त्र लाईसेंस पर किसी कारण से विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएन) नहीं लगा है तो वे निर्धारित तिथि से पूर्व विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएन) लगवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर अपने शस्त्र लाईसेंस पर विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएन) लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शस्त्र लाईसेंस पर विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएन) दर्ज करने के लिए यह अंतिम अवसर है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के किसी शस्त्र लाईसेंस धारक जिसके शस्त्र लाईसेंस पर 29 जून से पूर्व विशिष्ट पहचान पत्र (यूनीक आइडेंटफिकेशन नम्बर) नहीं लगाया गया तो उसका शस्त्र लाईसेंस अमान्य/अवैध हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *