May 18, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला के विभिन्न खंडों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी

0

फतेहाबाद / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत जिला के विभिन्न खंडों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी नागरिकों को देकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित गांवों के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि को गांव में आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें और सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने बताया कि खंड फतेहाबाद में 20 दिसंबर को गांव ढाणी छतरियां व दौलतपुर, 21 दिसंबर को ढाणी बिंजा लांबा व अयाल्की, 22 दिसंबर बहलभुमिया रामपुरा व रजाबाद, 23 दिसंबर को गांव बोसवाल व आकावाली, 26 दिसंबर को गांव भिरड़ाना व भूथन कलां, 27 दिसंबर को गांव झलनियां व खान मोहम्मद तथा 28 दिसंबर को गांव काताखेड़ी में कार्यक्रम आयोजित होगा। खंड भूना में 20 दिसंबर को गांव धौलू व घोटडू, 21 दिसंबर को गांव ढाणी डूल्ट व डूल्ट,22 दिसंबर को ढाणी सांचला व ढाणी भोजराज, 23 दिसंबर को गांव बोस्ती व बुआन, 25 दिसंबर को रेहनखेड़ी व लहरियां, 26 दिसंबर को भूंदड़ा व दिगो तथा 27 दिसंबर को गांव टिब्बी व भटटू में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें।

इसी प्रकार से खंड नागपुर में 20 दिसंबर को गांव बहबलपुर व भड़ोलावाली, 21 दिसंबर को गांव हंसपुर व खुनन तथा खंड रतिया में 20 दिसंबर को गांव मुंशीवाली व सुखमनपुर, 21 दिसंबर को गांव चिम्मो व ढाणी बिलासपुर, 22 दिसंबर को बलियाला व लुथेरा तथा खंड टोहाना में 20 दिसंबर को हिंदालवाला व हैदरवाला, 21 दिसंबर को गांव पारता व सनियाना, 22 दिसंबर को ठरवा व ठरवी, 23 दिसंबर को गांव चिलेवाला व लालुवाल, 25 दिसंबर को फतेहपुरी व अमानी, 26 दिसंबर को चंदड़ कलां व खुर्द, 27 दिसंबर को इंदाछोई व भोड़ी, 28 दिसंबर को रसूलपुर व मंघेड़ा तथा 29 दिसंबर को गांव भोडिया खेड़ा व मादुवाना में कार्यक्रम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *