June 16, 2024

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को bridal makeup, party makeup और stage makeup का दिया प्रशिक्षण

0

हमीरपुर / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेड कॉस्मेटोलोजी व  PMKVY  3.0 योजना के अंतर्गत दाखिल हुए कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों को   BALISH MAKEOVERS -I/AB Shop, Jor Bagh Market New Delhi  के प्रतिनिधि आशीष  बलराज व् उनकी टीम द्वारा 5 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप और स्टेज मेकअप का प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही शुक्रवार 29 जुलाई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में  ट्रेड फैशन डिजाइनिंग के एक बर्षीय कोर्स के दौरान सीखे गये कौशल की मदद से प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाई गयी फैशन ड्रेस के साथ फैशन शो का आयोजन भी किया गया।

प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाई गयी फैशन ड्रेस के लिए ट्रेड फैशन डिजाइनिंग के सभी प्रशिक्षणार्थियों की खूब सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने  BALISH MAKEOVERS आशीष  बलराज व टीम का इस प्रशिक्षण को करवाने हेतू धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *