टोहाना हल्के को बहुत से विकास कार्यों की मिलेगी सौगात: देवेन्द्र सिंह बबली

टोहाना / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को टोहाना के बिढ़ाई खेड़ा में मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सभी वर्ग व समाज के लोग इकठ्ठा होकर क्षेत्र की एकता के साथ एक दूसरे को नए साल की बधाई देंगे व देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने शनिवार को हिसार रोड़ स्थित नई सब्जी मंडी, फूड एजेंसी लेबर यूनियन चंडीगढ रोड़, नई पुन्नी फैक्ट्री भुना रोड़ बाई पास व लक्कड़ मार्केट आर्य समाज मंदिर के सामने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मधुर मिलन समारोह का निमंत्रण दिया।
उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गांव बिढ़ाई खेड़ा में आयोजित होने वाले समारोह में नव वर्ष को धूम धाम से मनाएंगे व सभी की एकजुटता आपसी भाईचारे का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि प्रगति रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि टोहाना हलके के लिए यह बड़ी गर्व की बात है कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला सहित अनेक बड़े नेता पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रगति रैली के माध्यम से हलके को अनेक नये विकास कार्यों की सौगात मिलेगी, जिससे हलका टोहाना विकास के पथ पर और अधिक तेज गति से अग्रसर होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की सुरक्षा व व्यापार के लिए जरूरी सुविधाओं की उपलब्धतता के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने टोहाना हलके की तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे जलभराव की समस्या हो या सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात हो, सभी समस्याओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में करोड़ों रुपये की लागत से शहर के जलभराव को खत्म करने के लिए जो योजना बनाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी पैसा सरकार की तरफ से हलके के विकास के लिए आवंटित किया जा रहा है, उसका एक-एक पैसा शहर के विकास में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति के साथ विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। जन-संपर्क अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा विनोद बबली, मनोज बबली, ओम प्रकाश अरोड़ा, राजेन्द्र ठकराल, आशीष, लवली सपड़ा, मूलचन्द बतरा, राजा, मदन, हिमांशु, पार्षद रामकुमार सैनी, अशोक गर्ग, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बॉक्सकैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली के सभा स्थल का दौरा किया और समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने समारोह स्थल पर साफ- सफाई, पार्किंग, पेयजल व बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली के लिए भव्य ढंग से सजाया जा रहे स्टेज व अन्तिम तैयारियों का समारोह स्थल पर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मधुर मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला सहित हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को समस्त क्षेत्र वासी सुबह 9 बजे पहुंचना शुरू हो जाएंगे व 11 बजे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का डोल-नगाड़ों के साथ स्वागत करेंगे।