गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट आदि कार्यक्रमों की रिर्हसल 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे नई अनाज मण्ड़ी में होगी-एसडीएम नीरज

नारायणगढ़ / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत
गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट आदि कार्यक्रमों की रिर्हसल 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे नई अनाज मण्ड़ी में होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में उन अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने कोविड-19 में या अन्य जो भी सराहनीय कार्य किया है, ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम 21 जनवरी तक भिजवाना सुनिश्चित करें।
खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ/शहजादपुर उन बच्चों के नाम भिजवाएं जिनका चयन सुपर-100 में हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, वार विडो एवं शहीदों के परिजनों को अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
समारोह का आयोजन कोविड-19 की गाईड लाईन एवं सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम के लिए तहसीलदार नारायणगढ़ ओवरआल इन्चार्ज होगें।