June 2, 2024

तल्याणा के हबानी जंगल के नाले में मिला तेंदुए का शव

0

पवन चन्देल / 03 जनवरी / घुमारवीं

घुमारवी उपमंडल के तहत तल्याणा पंचायत के हबानी गांव के एक नाले में एक तेंदुए का शावक मिलने से सनसनी फैल गयी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार फारेस्ट गार्ड वन बीट सुरजीत कुमार ने बताया कि
सुबह करीब 10 बजे ग्राम प्रधान का फोन आया कि हबानी जंगल के नाले में एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने उरन्त इसकी सूचना अपने कार्यलय ओर घुमारवीं पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया ।

वन विभाग की तरफ से फारेस्ट गार्ड ,सुरजीत सिंह, विश्वबंधु,सुनील और घुमारवी पुलिस ने इस तेंदुए शावक को अपने कब्जे में ले कर कुठेड़ा पशू चिकित्सयालय में पोस्ट माटेम करवाया गया।डॉ विपन रंगडा ने बताया कि मरे हुये
तेंदुए शावक की उम्र करीब लगभग ग्यारा ,बारह
साल बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि तेन्दुए में किसी प्रकार का कोई निशान नही था जिस से उसकी रिपोर्ट आने के वाद ही इसकी मृत्यु का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *