June 17, 2024

वैश्विक संकट की इस घड़ी में आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन को दें सहयोग :डी सी

0

डीसी ऊना संदीप कुमार

ऊना / 27 मार्च / एन एस बी न्यूज़

डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि कई सामाजिक संस्थाएं व व्यक्ति वैश्विक संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आर्थिक मदद प्रदान करना चाहता है तो जिला रिलीफ फंड के अकाउंट नंबर- 20013012219, कांगड़ा कॉपरेटिव मेन ब्रांच ऊना के खाते में जमा करवा सकता है। खाते का आईएफएससी कोड केएसीई 0000013 है।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ऊना ब्रांच के खाता नंबर 50100308162090 में भी धनराशि जमा करवाई जा सकती है। इसका आईएफएसी कोड एचडीएफसी 0000857 है। उन्होंने कहा कि इस फंड में जमा होने वाली राशि का इस्तेमाल कोरोना की रोकथाम के लिए किया जाएगा। डीसी ने अपील की है कि लोग अपने सामर्थ्य अनुसार कोष में आर्थिक सहायता दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *