June 16, 2024

विद्यार्थी अपनी प्रतिभा व हुनर का आकंलन करने के बाद ही सही फील्ड का करें चुनाव

0

फतेहाबाद / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला रोजगार विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के तहत शुक्रवार को सिटी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, भिरड़ाना में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को स्कूली शिक्षा के बाद किए जाने वाले कोर्स व नौकरी से संबंधित जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं की कैरियर काउंसलिंग की गई।
इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार व यूनिवर्सल कैरियर गाइउलाइन्स से कैरियर काउंसलर राजेश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ विद्यार्थी को व्यवसाय व रोजगार की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा व हुनर का आकंलन करने के उपरांत ही सही फील्ड का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यावसायिक जगत में कामयाबी हासिल करने के बारे में भी बताया।

गौरतलब है कि जिला में 25 जुलाई से व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए उनका विभिन्न कैरियर काउंसलर व विशेषज्ञों द्वारा उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है ताकि वे जल्द ही रोजगार प्राप्त कर आजीविका के साधन जुटा सकें। इस मौके पर स्कूल संचालक सतीश कुमार सहित अन्य स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *