June 17, 2024

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर गांव टिब्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन

0

फतेहाबाद / 7 जुलाई / न्यू सुपर भारत


नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य पर मेरा गांव मेरा देश युवा संगठन टिब्बी द्वारा ग्राम सचिवालय टिब्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढक़र रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ  एडवोकेट मनीष नेहरा लहरियां ने किया।


नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूनम ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कराता है जिसमें युवाओं को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और समाज सेवा में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है।

अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढ़ते मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढ़ती जा रही बीमारियों आदि से खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है, इसीलिए हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कपिल बिश्नोई ने कहा की रक्तदान महादान होता है। सभी लोग रक्तदान के महत्व को समझें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में एनवाईवी सुनील कुमार, संगठन के प्रधान सुदामा भीछर, उपप्रधान बलविंद्र ढकरवाल, सौरव पिलानिया, दीपु भिच्छर, खिलाड़ी ओला, दीपक, रविंद्र, विजय कुलडिय़ा, संदीप, मुकेश नैन, विक्रम बरडोडिया, मोहित कुलडिय़ा व संगठन के अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *