June 17, 2024

उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

0

नालागढ़ / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज एक सादे एवं संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया।पुराने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी (नागरिक ) प्रशांत देषटा ने ध्वजारोहण किया  तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस की महिला व पुरुष जवानों द्वारा सम्मानाभिवादन किया गया। तत्पश्चात अपने संक्षिप्त सम्बोधन में प्रशांत देषटा ने कहा कि आज का पावन दिवस उन सभी महान देशभक्तों व स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को स्मरण करने का महत्वपूर्ण अवसर है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और सुखमय भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी। इससे पहले प्रशांत देषटा ने नालागढ़ के हेरिटेज पार्क में नवनिर्मित शहीद स्मारक का विधिवत शुभारंभ किया तथा शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस अग्निशमन, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्वयंसेवकों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उपमंडलाधिकारी (ना) प्रशांत देषटा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान,  खंड विकास समिति नालागढ़ के अध्यक्ष तरसेम चौधरी,  पुलिस निरीक्षक निर्मल दास, उप निरीक्षक  विवेक गौतम, दिलबाग सिंह, कमलेंद्र, सचित कालिया,अधीक्षक पूनम गुप्ता, डीपी हेमराज पुलिस व प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *