June 17, 2024

24X7 हैल्पलाईन पर सोलन जिला के निवासी 01792-297707 पर करें सम्पर्क

0

सोलन / 24 मार्च / एन एस बी न्यूज़ 

कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला में लागू कफ्र्यू के सम्बन्ध में लोगों की सहायता एवं सूचना प्रदान करने के लिए मिनी सचिवालय सोलन में 24X7 हैल्पलाईन स्थापित की गई है। यह जानकारी आज यहां जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि इस 24X7 हैल्पलाईन पर सोलन जिला के निवासी 01792-297707 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कफ्र्यू का पालन करें और छूट प्राप्त समय में ‘सोशल डिस्टेंसिन्ग’ प्रक्रिया अपनाएं ताकि कोरोना वायरस के खतरे से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *