June 17, 2024

कोरोना महामारी से निपटने को प्रदेश सरकार मुस्तैद आप भी करें सहयोग: गुलेरिया

0

सोलन / 24 मार्च / एन एस बी न्यूज़

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार हर आवश्यक उपाय कर रही है। सरकार मुस्तैद है और कोरोना वायरस के निटने के लिए कड़े कदम उठा रही है। यह बात प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया ने जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि इस महामारी की कड़ी में प्रदेश की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जनता कर्फ्यू पुरी तरह सफल होने के बाद प्रदेश में लागू लॉक डाउन में भी एकदुका घटनाओं को छोडक़र जनता का सरकार को सहयोग मिल रहा है।  गुलेरिया ने कहा कि सरकार ने सभी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को हाई अर्लट पर रखा है। जिलों के ऐलापेथी, आयर्वेदिक अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है। जबकि विदेशों लौटे लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारनटाइंन किया जा रहा है जबकि बीमारी के लक्षण वाले संदिग्ध को घर से उठाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

गुलेरिया ने कहा कि सोलन जिला प्रशासन और पुलिस हर जरूरी उपाए किए जा रहे हैं। सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल और जिला आयुवेर्दिक अस्पताल में 25-25 बैड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जरूरत पडऩे पर कुमारहट्टी स्थित एमएमयू अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा है। इसके अतिरिकत नौणी यूनिवर्सिटी के रेस्ट हाउस, सरकार रेस्टहाउस और टूरिजम के कमरों को प्रयोग किया जाएगा। वहीं आपात स्थिति में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के भवनों को भी प्रशासन द्वारा अधिग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि यदि लोग सामाजिक दुरिया रखेंगे तो कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने अफवाहों की तरफ ध्यान न देने और सरकार व प्रशासन की तरफ से किए जा रहे उपायों में सहयोग देने का आह्वान किया। गुलेरिया ने लोगों से घरों में ही रहने और सयंम व संकल्प के साथ प्रशासन का सहयोग कर कोरोना महामारी को हराने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *