June 17, 2024

निःस्वार्थ गोसेवा समिति धर्मशाला ने गौसदन सराह में भूख से तड़प रहे गोधन के लिए 20 क्विंटल तोड़ी व 20 बोरी चोकर भिजवाया।

0

धर्मशाला / 18 मार्च / विक्रम चंवियाल

निःस्वार्थ गोसेवा समिति धर्मशाला ने गौसदन सराह में भूख से तड़प रहे गोधन के लिए 20 क्विंटल तोड़ी व 20 बोरी चोकर भिजवाया। समिति सदस्य बीएस बड़वार, राज शेखर शर्मा, जोगिंद्र शर्मा, अश्वनी शर्मा व किशन ठाकुर ने सरकार तथा प्रशासन से मांग की है कि सराह गो सदन की हालत सुधारी जाए व गोधन के लिए हरा चारा व तूड़ी का उचित प्रबंध किया जाए। पिछले एक हफ्ते से गौसदन में गोधन के लिए खाने को कुछ भी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *