June 17, 2024

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट शिक्षा उपनिदेशक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य

0

ऊना / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

ओपन स्कूल से मैट्रिक पास उम्मीदवारों को सेना भर्ती मे भाग लेने के लिए अपने नियमित स्कूल द्वारा जारी विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि उम्मीदवार के आखिरी नियमित विद्यालय द्वारा जारी विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र संबंधित जिला के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अथवा शिक्षा उपनिदेशक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है।

डीसी ने कहा कि सेना भर्ती रैली 17 मार्च से इंदिरा स्टेडियम, ऊना में शुरु हो रही है। इसमें मुक्त विद्यालयों से दसवीं उत्तीर्ण युवा भी भाग ले रहे है। उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों का आहवान किया है कि वे अपने साथ विधिवत हस्ताक्षरित और प्रतिहस्ताक्षरित स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट अवश्य लाएं ताकि उन्हें भर्ती रैली में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *