June 17, 2024

संत शिरोमणि श्री सेन भगत ने कर्म को करते हुए धर्म को पाला : देवेन्द्र सिंह बबली

0

टोहाना / 26 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सैन समाज व बारबर यूनियन द्वारा आयोजित संत शिरोमणि श्री सैन भगत जी महाराज के 465वां जन्मोत्सव दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का भव्य अभिन्नदन किया गया और इस अवसर पर आयोजित भंडारे में कैबिनेट मंत्री ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने इस मौके पर उपस्थित सैन समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों को संत शिरोमणि सैन भगत महाराज जी की जयन्ती की सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि सैन भगत जी महाराज ने मेहनत करने का संदेश दिया हैं। मेहनत करके इस संसार में सब कुछ पाया जा सकता हैं। सैन जी महाराज ने कर्म करते हुए धर्म को पाला हैं। सैन समाज के वंशज व मेहनतकश समाज के इस कार्यक्रम में आकर वे अपने आपको गौरवातिंत महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि सैन भगत जी प्रभु की भक्ति में लीन थे। उन्होंने कर्म को करते हुए धर्म को पाला हैं। संत शिरोमणि सैन भगत जी ने भक्ति का उपदेश देने का काम किया हैं।

इस अवसर पर सेन समाज प्रधान विनोद महक, संरक्षक महाबीर कालवन, सचिव संजय जैन, मंच संचालक रामेहर व रामनिवास, दिलबाग, विजय, राजेंद्र कुमार, रामानंद रोहतास, सुरेश सोनी, टोहाना रतन डॉ. शिव सचदेवा, राइस मिल एसोसिएशन प्रधान मोंटू अरोड़ा, दीप पूनी, पार्षद संजय सपडा, राजू ठकराल, भूपेंद्र, राजकुमार सैनी व आशीष परुथी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *