June 17, 2024

ग्रामीण विकास मंत्री ने थानाकलां गोकुल ग्राम के कार्य का किया निरीक्षण ***अधिकारी जल्द से जल्द करें कार्य पूरा, वीरेंद्र कंवर ने दिए निर्देश

0

ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ थानाकलां में निर्माणाधीन गोकुल ग्राम के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पशुओं के लिए बनाए जा रहे शैड तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की और अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गोकुल ग्राम के उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गोकुल ग्राम बनाने के लिए थानाकलां में 500 कनाल भूमि चयनित की गई है। जहां पर 60 प्रतिशत देसी गाय तथा 40 प्रतिशत बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान किया जाएगा। जिला ऊना के लिए यह बड़ी सुविधा होगी और इससे बेसहारा गौवंश की समस्या खत्म होगी, जिससे जहां किसानों की फसल बचेगी वहीं सड़क पर होने वाले हादसे भी कम होंगे। गोकुल ग्राम में गाय के गोबर व मूत्र पर आधारित प्रोजेक्ट भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 20.11 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, तहसीलदार शमशेर सिंह, पशुपालन विभाग के उप-निदेशक जयसिंह सेन, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ, सुरेश धीमान, डॉ, उपेंद्र शर्मा, डॉ. अरविंद शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतिंदर ठाकुर, डॉ. अभिनव सोनी, अधिशाषी अभियंता संजीव अग्निहोत्री तथा एसडीओ केके शर्मा भी साथ रहे। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *