June 16, 2024

ऊना विस क्षेत्र के स्कूलों की मुरम्मत पर खर्च कर रहे 91.59 लाख रुपएः सत्ती

0

ऊना / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न स्कूलों के भवन निर्माण व सुधारीकरण कार्यों के लिए 91.59 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के भवन मुरम्मत के लिए लाखों रूपयों की राशि खर्च की जाएगी।

जिसमें जीपीएस गलुआ स्कूल भवन की मुरम्मत के लिए 3.64 लाख रूपये, जीसीपीएस बसोली के लिए 1.01 लाख, जीपीएस रायपुर बाडे के लिए 84 हजार, जीपीएस एएम चडतगढ के लिए 2.34 लाख रूपये, जीपीएस गलुआ के लिए 1.48 लाख रूपये, जीपीएस सनोली के लिए 90 हजार, जीपीएस संतोषगढ़ (जी)के लिए 2.46 लाख, जीपीएस संतोषगढ़ (बी) के लिए 1.48 लाख, जीपीएस जाटपुर के लिए 1.79 लाख, जीपीएस सासन के लिए 1.32 लाख, जीपीएस माजरा खुही के लिए 79 हजार, जीपीएस रक्कड़ कॉलोनी के लिए 1.27 लाख, जीएसएसएस संतोषगढ़ (एमडब्ल्यू) के लिए 1.08 लाख, जीपीएस चडतगढ के लिए 5.5 लाख रूपये, जीपीएस मलाहत के लिए 73 हज़ार रूपये,

जीपीएस बेहली के लिए 1 लाख, जीपीएस भटोली के लिए 1.5 लाख रूपये, जीपीएस पूना के लिए 2.50 लाख, जीएमएस भटोली के लिए 2.50 लाख व जीएमएस जलग्रां के लिए 6.50 लाख के लिए राशि स्वीकृत की गई है।इसके अतिरिक्त जीपीएस कुठार कलां के दो कमरों की स्लैब की मुरम्मत के लिए 4 लाख, जीपीएस कुठार खुर्द के दो कमरों की स्लैब मुरम्मत के लिए 5.50 लाख, जीपीएस जनकौर के तीन कमरों की स्लैब मुरम्मत के लिए 6.50 लाख, जीपीएस अरनियाला लोअर की स्लैब और फ्लोर मुरम्मत के लिए 45 हजार,

जीपीएस नंगड़ां के दो कमरों के कार्य निर्माण के लिए 2.50 लाख, जीपीएस कुठार खुर्द की चारदीवारी के लिए 3 लाख, जीपीएस संतोषगढ़(बी) के लिए 10 लाख, जीएमएस अरनियाला लोअर के एक क्लास रूम के लिए 1.50 लाख, जीपीएस रामपुर के दो शौचालयों के लिए 1.50 लाख, जीएमएस रामपुर के दो शौचालय व चारदीवारी निर्माण के लिए 6 लाख रूपये, जीपीएस रामपुर के दो क्लास रूमों के निर्माण के लिए 1.50 लाख तथा जीपीएस जखेड़ा के तीन क्लास रूमों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *