June 17, 2024

हरलोग-गहरा-कूह सड़क मार्ग 21 मार्च से 5 अप्रैल तक वाहनों के यातायात के लिए बंद रहेगा – राजेश्वर गोयल

0

बिलासपुर / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जिला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत टायरिंग का कार्य करने के कारण हरलोग-गहरा-कूह सड़क मार्ग 21 मार्च से 5 अप्रैल तक वाहनों के यातायात के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए
हरलोग-चहलेहली-हवान-त्रिफालघाट सड़क और अमरसिंहपुर से कूह घाट 23 मार्च से 5 अप्रैल तक वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *