कल्पा में जल शक्ति अभियान, पोषण अभियान,प्लास्टिक प्रबन्धन पर एक जागरूकता रैली का आयोजन


रिकांग पिओ / 19 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण के फील्ड आउटरीच व्यूरो हमीरपुर द्वारा आज किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा में जल शक्ति अभियान, पोषण अभियान,प्लास्टिक प्रबन्धन पर स्कूल प्रशासन के सहयोग से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । पाठशाला के प्रधानाचार्य देवपाल नेगी ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह रैला कल्पा बाजार से होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई इस दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा ‘पानी सोना है इसे नहीं खोना है, प्लास्टिक हटाओं पर्यावरण बचाओ के नारो द्वारा लोगो को जागरूक किया । फील्डप्रभारी सुरजीत सिहं ने बताया कि इस दौरान पर्यावरण व जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सविन्द्र प्रथम, विजय द्वितीय व अंकित नेतृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी कियागया ।