May 18, 2024

पोषणमाह के अन्तर्गत प्रधानमन्त्री मातृ वन्धना योजना की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0

रिकांग पिओ /19 सितम्बर /  एनएसबी न्यूज़

       महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषणमाह के अन्तर्गत प्रधानमन्त्री मातृ वन्धना योजना की एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जिला के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व हर वृत के एक आंगनवाडी कार्यकर्ता ने भाग लिया । कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विभाग के उप-निदेशक डाॅ0 ओंकार सिहं ने बताया कि योजना के तहत जिले में अब तक 1668 महिलाओ को लाभांवित किया गया है जिस पर37.30 लाख रू0 व्यय किये गये है । उन्होने निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत कोईभी पात्र लाभार्थी छुटना नहीं चाहिए ।          जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने बताया कि पोषण माह के अन्तर्गत परियोजना कल्पा की ग्राम पंचायत पुर्बनी में स्वास्थ्यविभाग के सहयोग से 30 महिलाओ की स्वास्थ्य जांच व एच.बी. टेस्टिंग की गई ।उन्होने बताया कि परियोजना निचार के तहत भी आंगनवाडी केन्द्र रूपी व चैरा इत्यादिमें पंचायत प्रतिनिधियों व आम लोगो के साथ मिल कर स्वच्छता अभियान का आयोजनकिया गया ।  ैैै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *