May 18, 2024

फतेहपुर में 95 फीसदी बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की ।

0

फतेहपुर /19 जनवरी / एन एस बी न्यूज़


प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत रबिबार को चिकित्सा खंड फतेहपुर के अधीन पड़ते सिबिल अस्पताल रैहन ,प्राथमिक स्बास्थ्य केंद्र धमेटा ,राजा का तालाब ,भरमाड़ एबं सामुदायिक स्बास्थ्य केंद्र रे के तहत 81 पोलियो बूथों पर 0 से 5 बर्ष के 8712 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई ।

जानकारी देते खँड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर आरके मैहता ने बताया रबिबार को प्लस पोलियो अभियान के तहत खंड के भिन्न -भिन्न पोलियों बूथों पर लक्ष्य के करीब 95 फीसदी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई ।

बताया आगामी 20 ब 21 जनबरी को छूटे हुए बच्चों को घर -घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी ।कहा सरकार के पोलियों मुक्त प्रदेश को लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है ।जिसके लिये उन्होंने लोगों खासकर अभिभाबकों का भी आभार जताया है ।


फोटो कैप्शन -एक पोलियो बूथ पर खंड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर एक बच्चे को पोलियो खुराक पिलाते हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *