June 16, 2024

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने गांव ढांड व जांडवाला सौत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

0

फतेहाबाद / 08 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

देश की आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र फतेहाबाद के स्वयंसेवकों व युवा क्लब के सदस्यों द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जांडवाला सौत्र के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के आसपास व गांव में सफाई अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलाई। क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा संदेश दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-करकट नहीं डालना चाहिए। अगर हम कोई भी चीज खाते हैं तो उसके रेपर को डस्टबिन में ही डालना चाहिए।

कूड़ा करकट को इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा तथा लोगों को कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों द्वारा भी विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *