May 19, 2024

सुंदरनगर आईपीएच में ग्रामीण जल रक्षकों की भर्ती रद्द

0

विभाग ने प्रशासनिक कारणों से रद्द की गई साक्षात्कार प्रक्रिया

सुंदरनगर / 30 जनवरी / राजा ठाकुर

सुंदरनगर उपमंडल में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण जल रक्षकों के 8 पदों के लिए साक्षात्कार रद्द कर दिए है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रशासनिक कारणों के चलते सुंदरनगर आईपीएच में ग्रामीण जल रक्षकों के साक्षात्कार रद्द किए गए है। विभाग द्वारा पेयजल योजना कांगू पंचायत के देहवीं जखौल, सलापड़ के अलसु कांगू डैहर, जरल के सौल जरल, समौण पंचायत के समौण तथा समौण के कुन चलैली घौड़, बायला के आरन कोठी फेस. 4, चनौल के चनौल तलेली और पेयजल योजना कलाहौड के धांरड़ा में ग्रामीण जल रक्षकों के एक एक करके कुल आठ पद भरे जाने थे। जिसके लिए 27 जनवरी शाम पांच बजे आवेदन मांगे थे।

जिन पर दस्तावेजों की छंटनी 28 और 29 जनवरी को की गई तथा पंचायत कांगू, सलापड़ और जरल, पंचायतों के साक्षात्कार 31 जनवरी को तय किए थे, व समौण और बायला के साक्षात्कार 3 फरवरी तथा चनोल और कलाहौड़ पंचायतों के साक्षात्कार 5 फरवरी को लिए जाने थे। विभाग के सहायक अभियता रजत शर्मा ने बताया कि उक्त ग्रामीण जल रक्षकों के साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *