June 17, 2024

महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

0

फतेहाबाद / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय की वोटर आईडी व इलेक्टरल रोल कमेटी के द्वारा सुगम चुनावों में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका विषय पर महाविद्यालय स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

प्रतियोगिता का संचालन डॉ. ज्योति व प्रो. सुमित्रा के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. नवप्रीत, कविता व ममता के द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता में बुलबुल ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय तथा लाजवंती व प्रिया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हवा सिंह ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और कहा कि छात्राओं में मतदान और चुनाव संबंधी जागरूकता लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर कराई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *