May 18, 2024

अम्बाला छावनी में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया

0

अम्बाला / 18 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

राज्यस्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, अम्बाला छावनी में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी अम्बाला छावनी (ना0) सतिन्द्र सिवाच, संयुक्त निदेशक खेल श्रीमति सुनीता शर्मा व तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र विज ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर उनका अभिन्नदन भी किया। इस मौके पर  नगराधीश मुकुदं, अम्बाला मंडल उपनिदेशक खेल परस राम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास भी विशेषतौर पर मौजूद रहें।

तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र विज ने बताया कि 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक आयोजित खेलो हरियाणा यूथ गेम्स का आयोजन वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, अम्बाला छावनी में किया गया था और इसी के तहत आज पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करके खिलाडिय़ों को सम्मानित करने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता के तहत यहां पर जिम्रास्टिक व तैराकी की मेजबानी अम्बाला जिले को मिली थी। जिसमें राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों से लगभग 1200 खिलाडिय़ों (लडक़े व लड़कियां)  ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को खेल विभाग की ओर से पांच हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रूपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दो हजार रूपए प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।इस मौके पर उपमंडल अधिकारी अम्बाला छावनी (ना0) सतिन्द्र सिवाच, संयुक्त निदेशक खेल श्रीमति सुनीता शर्मा ने भी सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और जीवन में आगे बढऩे के लिए अपना आर्शीवाद भी दिया।

उन्होनें कहा कि यदि कोई खिलाड़ी विजयी नहीं हो पाया है तो वे निराश न हो बल्कि और मेहनत करके प्रतियोगिता के दौरान उसमें कोई कमी थी तो उसे दूर करते हुए तैयारी करें। इस अवसर पर  नगराधीश मुकुदं, संयुक्त निदेशक खेल श्रीमति सुनीता शर्मा, अम्बाला मंडल के उपनिदेशक खेल परस राम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास, जगबीर, एईओ अमरिन्द्र सिंह, सेवानिवृत उपनिदेशक खेल अरूणकांत, शैलेन्द्र खन्ना के साथ-साथ अन्यगणमान्य  लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *