May 4, 2025

पीपीपी के तहत आय सत्यापन में सहयोगी छात्राओं को किया सम्मानित

0

झज्जर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत


परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने में सहयोगी बेटियों का सम्मान शनिवार को डीसी श्याम लाल पूनिया ने किया। डीसी ने 53 छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में डीसी ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद करते हुए भविष्य में कालेज स्तर पर योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर काउंसलिंग करवाने की बात भी कही। एडीसी जगनिवास ने बताया कि झज्जर जिला में परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन कार्य में बेटियों ने प्रशासन का प्रभावी रूप से सहयोगी दिया है।


डीसी पूनिया ने राजकीय पीजी नेहरू महाविद्यालय, महाराजा अग्रेसन महिला महाविद्यालय झज्जर, राजकीय महाविद्यालय छारा, राजकीय महाविद्यालय मातनहेल, राजकीय महिला महाविद्यालय जसौर खेड़ी, राजकीय महाविद्यालय बहू, राजकीय महाविद्यालय दुजाना सहित एस.जी.टी.विश्वविद्यालय की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए प्रोत्साहित किया।

डीसी ने कहा कि स्वेच्छा से बेटियों का योगदान सरकार की कल्याणकारी नीतियों में सहयोगी है और वे यह अपेक्षा करते हैं कि सरकार की योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने में वे अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने बेटियों से सीधा संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए।


इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल, डीआईपीआरओ राजन शर्मा, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा, डीईईओ बिलजीत सिंह व पीपीपी नोडल अधिकारी रविंद्र कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *