June 17, 2024

स्थाई लोक अदालत में 545 मामलों में से 480 मामलों का आपसी सहमति से हुआ निपटारा

0

फतेहाबाद / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर सेंटर की स्थाई लोक अदालत (पब्लिक यूटिलिटी सर्विस) में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन अशोक कुमार गर्ग व सदस्य सुमन चौधरी ने अध्यक्षता करते हुए कुल 545 मामलों में से 480 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया। इस दौरान कुल 112858 रुपये की राशि समझौता/रिकवरी के रूप में पास की गई।

शुक्रवार को आयोजित की गई इस अदालत में बीएसएनएल, बैंक मामले, बीमा कंपनी व शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि स्थाई लोक अदालत (पब्लिक यूटिलिटी सर्विस) से संबंधित केस जैसे कि बैंकिंग, बीमा फाइनेंस, इलेक्ट्रिसिटी, टेलीफोन सेवा आदि के केस का निपटारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *