June 17, 2024

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए metering camp का आयोजन

0

टोहाना / 17 मई / न्यू सुपर भारत


सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, चनालोन (मोहाली) व जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में पैमाइश शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लगभग 90 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीआईसी मुंबई के डिप्टी मैनेजर नितेश भीमते ने बताया कि कैंप में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, तिपहीया साइकिल, मोटराइजड रिक्शा, श्रवण यंत्र इत्यादि सहायक उपकरण करवाने के लिए पैमाइश की गई है, जिन्हें बाद में जरूरत अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव सुरेन्द्र श्योराण ने बताया कि दिव्यांगजनों हेतू 18 मई को सुबह 10 बजे से सामुदायिक केंद्र रतिया व 19 मई को फतेहाबाद के पटवार भवन में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इच्छुक वृद्ध व दिव्यांग व्यक्ति सहायता उपकरण प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि को समय व स्थान पर पहुंचकर अपनी पैमाइश जांच करवा सकते हैं। इस अवसर पर डीईओ दयानन्द सिहाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव सुरेन्द्र श्योराण, अलिम्को कंपनी मोहाली के फील्ड ऑफिसर सोनू कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हमेश कुमार, अमित कुमार मोर्या, रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य विनोद कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *