एक जिला एक उत्पाद योजना से स्थानीय उत्पादों को मिलेगी नई पहचान : सिहाग

फतेहाबाद / 07 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान देते हुए एक जिला एक उत्पाद योजना को लागू किया है। सरकार की इस योजना को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। यह योजना सभी 22 जिलों में कृषि, बागवानी, दूध, पोल्ट्री आदि क्षेत्र से जुड़े उत्पादों को नई पहचान मिलेगी वहीं इससे प्रदेश के किसानों, छोटे उद्यमों व प्रत्यक जिले की उन्नति की दिशा में नए आयाम स्थापित होंगे।
इस योजना को लागू करने पर जननायक जनता पार्टी के रतिया हलका अध्यक्ष राकेश सिहाग ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए कहा कि जिला स्तर के बाद सरकार सभी ब्लाकों में भी वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत सभी जिलों में कृषि, बागवानी, दूध, पोल्ट्री आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।
सरकार ने सभी जिलों में वहां होने वाली फसलों के आधार पर उत्पादों का चयन किया है, जिससे वहां के किसानों और छोटे उद्यमियों को पूरा लाभ मिलेगा तथा कृषि निर्यात बढऩे से उनकी आमदनी में वृद्धि होगी।
सिहाग ने बताया कि इस योजना के फतेहाबाद जिले में मौसमी, नींबू, संतरा जैसे खट्टे फलों का चयन किया गया है वहीं अंबाला में प्याज, भिवानी व महेन्द्रगढ़ में मौसमी, नींबू, संतरा जैसे खट्टे फल, दादरी, रोहतक, फरीदाबाद में खीरा, ककड़ी, खरबूजा, कद्दू व तरबूज, गुरूग्राम में आंवला, हिसार, कैथल में दूध व दूध उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगी।
इसी तरह पानीपत में गाजर, रेवाड़ी में सरसों, सिरसा में किन्नू, यमुनानगर में आम से सम्बंधित उत्पादों को नई पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम का प्रयास है कि प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़े और इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।