June 16, 2024

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 586 लोगों के लिए कोविड के सैंपल

0

फतेहाबाद / 06 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 586 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए, जिसमें आरटीपीसीआर के 393 व एंटीजन के 193 सैंपल शामिल है। बुधवार को भी जिला में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना की चैन को तोडऩे में प्रशासन सफल रहा है। जिला का रिकवरी रेट 97.28 प्रतिशत पर है।


उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या शून्य है। जिला में अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 586 सैंपल लिए गए है, जिनमें आरटीपीसीआर के 393 व रेपिड एंटीजन के 193 सैंपल शामिल है। बुधवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक जिला में 314383 लोगों को कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 17832 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक 17348 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *