June 17, 2024

पोषण माह:- आंगनबाड़ी वर्कर को दिलाई पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने की शपथ

0

टोहाना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पोषण माह के अंतर्गत ब्लॉक टोहाना में आंगनबाड़ी वर्कर को सुपरवाइजर कर्मजीत ने पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर को आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाए और इस बारे महिलाओं को जागरूक भी करें।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर सशक्त नारी-सबल नारी, साक्षर बच्चा-स्वस्थ भारत नारे के साथ लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर को इस माह चलने वाले अभियान में पोषण, पढ़ाई, पेयजल संरक्षण, महिला स्वास्थ्य, परम्परागत खाद्य बारे विस्तारपूर्वक बताया गया।

उन्हें बताया गया कि इस माह के पांचों सप्ताह के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी जैसे पोषण रैली, प्रभात फेरी, आंगनबाड़ी की पोषण वाटिका/किचन गार्डन, आंगनबाड़ी केंद्र, गलियों की साफ-सफाई, बाल्यावस्था में बच्चे की देखरेख, शिक्षा, पोषण पंचायत, कुपोषित बच्चों की पहचान करना आदि होंगी। कर्मजीत ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए कहा और इस माह की थीम को विस्तारपूर्वक जन-जन तक पहुंचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *