June 17, 2024

समाचार सुप्रभात ,मुख्य समाचार , 06 सितंबर, 2022 मंगलवार

0

समाचार सुप्रभात, 06 सितंबर, 2022 मंगलवार

♨️मुख्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री ने कहा – नई शिक्षा नीति को बनाने और लागू करने में शिक्षकों की महत्‍वपूर्ण भूमिका

◼️राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार प्रदान किए

◼️विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने शिक्षक दिवस पर नई शोध छात्रवृत्ति और अनुसंधान अनुदान योजना शुरू की

◼️सरकार ऑनलाइन दुनिया को और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए डेटा संरक्षण विधेयक और डिजिटल इंडिया अधिनियम का नया संस्करण लाएगी

◼️लिज़ ट्रस ब्रिटेन की 15वीं प्रधानमंत्री होंगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी

राष्ट्रीय

◼️सीबीआई ने कहा- दिल्ली आबकारी नीति 2021-2022 मामले की जांच जारी है और किसी भी आरोपी को क्लीन चिट नहीं दी गई है

◼️सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भविष्य के 75 रचनात्मक प्रतिभाओं के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की

◼️रेलवे ने पिछले महीने, ग्यारह करोड़ 90 लाख टन से अधिक की माल ढुलाई की

◼️देश के कोयला उत्पादन में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

◼️विदेशमंत्री डॉक्‍टर एस० जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की

अंतरराष्ट्रीय

◼️काबुल में रूस के दूतावास के बाहर विस्फोट में कई स्थानीय लोगों के साथ रूस के दो राजनयिकों की मौत

◼️चिली में जनमत संग्रह में पुराने चार्टर की जगह नए प्रगतिशील संविधान को लागू करने के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया

◼️कनाडा में चाकूबाजी की घटना में 10 की मौत, 15 घायल

खेल जगत

◼️एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में आज भारत का सामना श्रीलंका से होगा

◼️सातवीं सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप कोलंबो में शुरू हुई

राज्य समाचार

◼️गृह मंत्री अमित शाह इस महीने की 17 तारीख को, एक साल तक चलने वाले तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे

◼️केरल के मुथलाप्पुझा में आज मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने से दो मछुआरों की मौत

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर हो रहा है- अनुराग सिंह ठाकुर

◼️शिव सेना के सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा कर इस महीने की 19 तारीख तक की गई

◼️केरल में अगले तीन दिन भारी वर्षा की संभावना

व्यापार जगत

◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 59 हजार दो सौ 46 पर बंद

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

◼️मुम्बई में दोपहर या शाम को गरज के साथ बादल छाए रह सकते हैं। तापमान 26 और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

◼️कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा सामान्‍य बारिश का अनुमान है। तापमान 27 और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

◼️चेन्नई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश  की आशंका है। तापमान 26 और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

हरियाणा न्यूज

एक नजर

⚜️पंचकूला- हरियाणा में टीचर डे पर 93 शिक्षक सम्मानित:पंचकूला में राज्यपाल बोले- इन्होंने बच्चों के सर्वांगिण विकास का काम किया; सेहत योजना लॉन्च

⚜️करनाल: इंडियन नॉर्थ जोन एथलेटिक चैंपियनशिप:हरियाणा के करनाल हुई आयोजित, 1500 मीटर की दौड़ में पचरुखी बियाड़ा के शिवम ने जीता गोल्ड

⚜️हिसार: हरियाणा चुनावी रण में केजरीवाल की ENTRY:टारगेट विधानसभा 2024; पंजाब CM के साथ 2 दिन अपने गृह जिले हिसार की नब्ज टटोलने आएंगे

⚜️हिसार- बिजली मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी:जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने पर सस्पेंड होंगे; शिकायत केंद्र के कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी

⚜️पानीपत- वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी:दिल्ली से वाया पानीपत टू कटरा तक दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज की बस; टाइम टेबल जारी

⚜️यमुनानगर- गणेश विसर्जन पर उचित व्यवस्था बनाने की मांग:यमुनानगर में डीसी से मिले व्यापारी; शैलजा पार्क में हो प्रबंध, यमुना में एंट्री बैन करें

⚜️महेंद्रगढ़- नारनौल में डीसी खेतों में पहुंचे:ऑनलाइन गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षण; सरकार ने पटवारियों को दिए हैं टैब

⚜️रोहतक- MDU की परीक्षाओं के UMC केसों की सुनवाई:7 को  B.TECH और 8 को B.COM-M.COM के स्टूडेंट्स रख पाएंगे पक्ष

⚜️भिवानी- बर्खास्त पीटीआई ने मनाया काला दिवस:भिवानी में शिक्षक दिवस पर 812वें दिन भी जारी रहा धरना; बोले- सरकार वादा भूली

⚜️करनाल: प्रदेश की अनाज मंडियां बंद कर 10 सितंबर को गोहाना में गरजेंगे आढ़ती, अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आढ़ती गोहाना में करेंगे रैली

⚜️हिसार- Sonali Phogat: सुधीर-सुखविंद्र को कोर्ट में पेश करेगी गोवा पुलिस, हरियाणा से जुटाए 240 पेज बनेंगे अहम साक्ष्य

⚜️कुरूक्षेत्र: प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी भाकियू, शामलात और मुश्तरका जमीनों पर मालिकाना हक का मामला

⚜️हिसार: कृषि नलकूप उपभोक्ताओं को जारी किए 20118 ट्यूबवेल कनेक्शन, 9586 को जल्द देंगे- ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह

⚜️रोहतक- मनाया TEACHERS DAY:DC बोले- अभिभावक और शिक्षक बच्चों को दिखाएं ईमानदारी की राह, टीचर किए सम्मानित

⚜️रेवाड़ी- NGT की अनदेखी पड़ेगी भारी:ADC बोले- होटल-रेस्तरां, ढाबा व मैरिज पैलेस का नक्शा पास होना जरुरी, वरना होगी कार्रवाई

⚜️भिवानी- बर्मिंघम के लिए रवाना हुई कराटे टीम:10वीं कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में खेलेंगे हरियाणा के 6 खिलाड़ी; सरकार से मांगी सुविधा

⚜️हिसार- सोनाली मर्डर केस- सोनाली की बेटी यशोधरा ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की उठाई मांग

⚜️फतेहाबाद- सोनाली की बेटी यशोधरा का PM-CM को ट्वीट:CBI को हैंडओवर किया जाए केस, गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं परिवार

⚜️चरखी दादरी- शहीद भूपेंद्र चौहान की प्रतिमा का अनावरण:चरखी दादरी के गांव रानीला बास में पहुंचे डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *