May 25, 2024

सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन ने उनकी बेटी सुश्री प्रीशियस के जन्म दिवस के उपलक्ष मे सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए लंच का किया आयोजन

0

अम्बाला / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

कैम्पेन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन व सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 सुखदा प्रीतम आज वरिष्ठ नागरिक सदन, अम्बाला शहर पहुचीं जहां उन्होंने वरिष्ठ नागरिको से बातचीत करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा वहीं उन्हें यहां दी जा रही सुविधाओं बारे भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कुछ समस्याओं बारे बताया गया जिसके समाधान हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन ने उनकी बेटी सुश्री प्रीशियस के जन्म दिवस के उपलक्ष मे सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए लंच का आयोजन किया और स्वयं भी उनके साथ भोजन किया।

उन्होने सभी वरिष्ठ नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस भव्य आयोजन की सभी वरिष्ट नागरिकों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष की बहुत सराहना की और उनकी बेटी सुश्री प्रीशियस के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी आयु की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला व जीवनधारा वरिष्ट नागरिक सदन का स्टाफ  भी उपस्थित था।

इसके उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला ए डी आर सैंटर मे ज्युविनायल ज्सटिस एक्ट के बारे मे जानकारी देने हेतू जिला अम्बाला के आई ओ के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 सुखदा प्रीतम ने ज्युविनायल ज्सटिस एक्ट के बारे जानकारी दी और उन्हे अधिकारियों के कर्तव्यों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर सुश्री याचना, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन, अम्बाला ने उपस्थित ने भी ज्युविनायल ज्सटिस एक्ट के बारे में भी जानकारी देते हुए सम्बन्धित को अवगत करवाने का काम किया। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि वर्कशाप मे बताई जानकारी को जन साधारण के हित मे उपयोग करने का अनुरोध किया।

सुधारगृह, अम्बाला मे रह रहे डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने यह भी बताया कि लिगल लिटरेसी मिशन के अंतर्गत ला स्टूडेंटस के लिए साक्षरता शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इसी कड़ी मे आज जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे ला स्टूडेंटस के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें महर्षि मारकण्डेशवर युनिवर्सटी के विद्यार्थियों को सुश्री बिन्दू, पैनल अधिवक्ता ने विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी दी और सुश्री रेखा अहलावत, मैडिएटर ने मध्यस्ता की कार्यवाही से अवगत करवाया।

कार्यक्रम के अंत मे डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। नालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली से अवगत करवाने के लिए विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्टर पर विडियों भी चलाई गई। लगभग 40 ला स्टूडेंटस ने कार्यक्रम मे भाग लिया उनके साथ अस्सिटेंट प्रोफेसर डा0 रूपेश बांगा व सुश्री रणदीप भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *