June 17, 2024

खराहल घाटी के असहाय परिवारों को समाजसेवी सुभाषचंद्र ने बांटा राशन

0

*आपातकालीन घड़ी में अनपुरणा संस्था की सराहना की

कुल्लू / 27 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी में जरूरतमंदों को एक माह का राशन बांटा। इस दौरान उन्होंने अनपुरणा फ्री फूड सर्विस की भी सराहना की कि इस आपातकालीन घड़ी में इस संस्था ने मीडिया के साथ मिलकर सराहनीय काम किया है। उन्होंने अन्य समाज सेवियों व संस्थाओं से भी अपील की है कि कोई भी देवभूमि में भुखा न सोए।

उन्होंने कहा है कि हम सब का कर्तब्य है कि हमारे आसपड़ोस में कोई लाचार व वेसहारा है तो सोशल डिस्टेंस बनाकर उसकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल की घड़ी है
और कई लोग इस समय लाचार है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यहां पर मजदूरी करते थे लेकिन अब वे यहां फस गए हैं उनकी सहायता सबको करनी चाहिए। किसी के भी पड़ोस में ऐसे लोग है तो पड़ोसी का फर्ज बनता है कि वे अनाज या खाना देकर उनकी सहायता करें।

उन्होंने कहा कि वे हर दिन जिला मुख्यालय के समीप ऐसे लोगों की सहायता करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की है कि वे घरों में ही रहें और आवश्यक समान खरीदने ही बाहर निकलें। तभी हम इस संकट से बाहर निकल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *