June 2, 2024

पीयूष चंदेल ने की करणी सेना हिमाचल प्रदेश की कार्यकरणी की घोषणा ।

0

बिलासपुर, 11 नवम्बर ( राजन चब्बा ) बिलासपुर में जारी प्रैस बयान में करणी सेना हिमाचल प्रदेश के
प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चंदेल ने संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि इस फेहरिस्त में प्रदेश, जिला, महिला शक्ति, छात्र शक्ति, किसान शक्ति, आईटी सेल की सूची को गहन मंथन के बाद जारी किया गया है। उन्होंने संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कि वे सभी संगठन की मजबूती और समाज की भलाई के लिए निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों को सही तरीके से क्रियान्वित करेंगे। पीयूष ने बताया कि नई कार्यकारिणी में हुकुम सिंह (कुल्लू), सतबीर राणा (ज्वालामुखी), विजय शर्मा (हमीरपुर ) व ज्योति पराशर (जोगिन्दर नगर) को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि सुभाष ठाकुर (बिलासपुर), राहुल चौहान (शिलाई) को प्रदेश महामंत्री, शाहपुर सेकार्तिक उपाध्याय, सोलन से अंशुल सिंह , ऊना से अखिल अग्निहोत्री, बड़सर से प्रवीण डटवालिया, धर्मशाला से मनीषा चोपड़ा, हमीरपुर से सन्नी बनयाल को प्रदेश मंत्री बनाया गया। शिमला से संजीव श्याम, बिलासपुर से विरेन्द्र कपिल को कोषाध्यक्ष, बिलासपुर से सुनील शर्मा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा शुभम ठाकुर देहरा, विनय पटियाल बद्दी, मुकेश भभूरिया घुमारवीं, शिवम मित्तल सोलन, मनोज ठाकुर जोगिन्दर नगर, धनंजय पूरी शिमला, अभिषेक ठाकुर बैजनाथ, मंगल सिंह शिमला, विपिन चन्ना शिमला, राधे चौधरी नालागढ़, पंकज शर्मा शिमला, आदर्श डोगरा हमीरपुर , जिया ठाकुर श्री नयना देवी जी, मुकेश शर्मा बड़सर, आकाश गुप्ता नालागढ़,परमजीत श्री नयना देवी जी, डा. अनिल गौतम ऊना, सुनील भारद्वाज ऊना,भूपेंदर मियां पंडोह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इसके अलावा संजय कपूर, एम डी ब्रिक्स अलायन्स रूस, भीम सिंह चंदेल, हरमेल धीमान, राजेश
चब्बा, प्रकाश चंद्र राणा, नरेंद्र कंठवाल, संदीप नरूला को विशेष
आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। पीयूष चंदेल ने बताया कि महिला शक्ति में
सुजानपुर की गोपिका शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष, सीता ठाकुर नालागढ़ और निशा
चौहान शिमला को प्रदेश महामंत्री, मंजुला भारद्वाज सरकाघाट, दीपिका
चोपड़ा धर्मशाला, दीषू ठाकुर चम्बा को प्रदेश मंत्री
बनाया गया। जबकि किसान शक्ति में सुरेश भारद्वाज शिमला को प्रदेश
अध्यक्ष, छात्र शक्ति में कुशाग्र पाठक को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया।
पीयूष चंदेल ने बताया कि गुरपाल राणा ऊना का, राजिंदर सिंह को कुल्लू रवि
शर्मा को हमीरपुर का दायित्व सौंपा गया। वहीं रोहित शर्मा (हमीरपुर ) को
आईटी सेल का प्रदेश संयोजक, शुभांकर सूद शिमला को प्रदेश सह संयोजक,
शम्मी चौहान भटियात,अक्षय शर्मा बिलासपुर, अनिल गौतम बिलासपुर, वरुण
राठौर, आकाश पंडित बिलासपुर व बिलासपुर ही के अमरजीत को सदस्य बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *