June 17, 2024

किसान संगठनों के आह्वïन पर जिला में रेलवे स्टेशनों पर 18 को ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त

0

जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने जारी किए आदेश

झज्जर / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत



जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक किए गए रेल रोको आह्वïान पर जिला झज्जर में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अग्रिम सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न मु य स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ नियुक्त किए हैं।


जिलाधीश ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की 22 (1) तथा 23 (2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 फरवरी को झज्जर जिला में ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किए हैं। जारी आदेश में ईटीओ उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त(सेल्स) बहादुरगढ़ को बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी मजिस्टे्रट व उनके साथ डीएसपी पवन कुमार को पुलिस अधिकारी के तौर पर, आसौदा रेलवे स्टेशन पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ अत्तर सिंह को ड्यूटी मजिस्टे्रट व उनके साथ डीएसपी राहुल देव को, डीघल रेलवे स्टेशन पर उपमंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग बेरी आदिश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ डीएसपी नरेश कुमार को पुलिस अधिकारी, शहर झज्जर रेलवे स्टेशन पर उपमंडल अभियंता सिंचाई विभाग यशपाल को ड्यूटी मजिस्टे्रट व उनके साथ डीएसपी रणबीर सिंह को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इसी क्रम में जारी आदेशों के तहत माछरौली रेलवे स्टेशन पर उपमंडल अभियंता एचएसएएमबी बादली नितिन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ थाना प्रबंधक माछरौली उप निरीक्षक रामजस को पुलिस अधिकारी, झाडली रेलवे स्टेशन (साल्हावास) पर नायब तहसीलदार साल्हावास लच्छी राम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक रामकरण को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक रिजर्व लघु सचिवालय परिसर झज्जर में उपमंडल अभियंता मैकेनिकल झज्जर पंकज कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक जितेंद्र को लगाया गया है।

लाईनपार बहादुरगढ़ के लिए उपमंडल अभियंता जल सेवाएं मंडल बहादुरगढ़ देवेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ थाना प्रबंधक लाईनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार को, थाना आसौदा के लिए ईटीओ उप आबकारी एवं कराधान (सेल्स) बहादुरगढ़ नवीन नांदल को ड्यूटी मजिस्टे्रट व उनके साथ थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक कुलदीप को, थाना दुजाना के लिए उपमंडल अभियंता जल सेवाएं मंडल झज्जर सत्यप्रकाश को ड्यूटी मजिस्टे्रट व उनके साथ थाना प्रबंधक दुजाना को तथा थाना शहर झज्जर के लिए उपमंडल अभियंता जल सेवाएं मंडल झज्जर सुरेंद्र सिंधु को ड्यूटी मजिस्टे्रट व उनके साथ थाना प्रबंधक झज्जर शहर निरीक्षक नरसिंह को नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश ने एसडीएम झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली को अपने-अपने उपमंडल में ऑवर आल इंचार्ज नियुक्त किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *