June 17, 2024

जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा व युवा नेता पंकज झाझड़ा ने किया राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल का दौरा

0

फतेहाबाद / 4 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जननायक जनता पार्टी के युवा नेता पंकज सिंह झाझड़ा और जजपा जिला प्रधान सुरेंद्र लेगा ने शुक्रवार को गांव बनगांव के राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल का दौरा किया और खंड स्तरीय सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर स्कूल स्टाफ व सदस्यों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करते हुए कहा कि गांव बनगांव को स्कूल बहुत ही सुंदर है। समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा की गई मेहनत की सराहना करते हुए गांव वासियों का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने स्कूल के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई है। उन्होंने स्कूल स्टाफ व ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में अगर सहयोग की आवश्यकता होगी तो वे इसके लिए अवश्य तैयार रहेंगे। स्कूल और गांव के विकास के लिए वे तत्पर है।

स्कूल अध्यापक मान सिंह लेगा ने आए हुए सभी अतिथि गणों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यापक नरेंद्र, विनोद कुमार, सतदेव झाझड़ा, लिपिक बलिंदर सिंह, सुख सहायक सागर, स्कूल प्रबंधक समिति उप प्रधान प्रेम कुमार, समिति सदस्य राम सिंह, जजपा शहरी हलका अध्यक्ष पवन चुघ, जितेंद्र गिल, ओम पिलानिया, भरत सिंह नंबरदार, पवन झाझड़ा, कुलदीप बगडिय़ा, मांगेराम ढाका, डॉ. विनोद, बलवान रणवा, सतवीर बुगालिया, बलवंत झाझड़ा, मोहित झाझड़ा, महेंद्र झाझड़ा, बिजेंदर ढाका, विकास झाझड़ा, इंदरजीत, रोहताश बुगालिया व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *