June 17, 2024

अचानक तबीयत बिगड़ने से स्कूल चपड़ासी की मौत

0

घुमारवी (बिलासपुर) / 23 मार्च / सुरेन्द्र जम्वाल 

उपमड़ल झंडुता के एक स्कूल मे तैनात चपरासी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान सीताराम पुत्र टौणू राम उम्र 55 साल निवासी गांव बैरी दडोला डाकघर बैहना जट्टां तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है ।

यह व्यक्ति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जटां में चपरासी के पद पर तैनात था तथा रात्रि के समय स्कूल में चौकीदार ड्यूटी पर तैनात था तथा सुबह के समय इसकी तबीयत खराब हो गई जो आसपास वाले लोगों ने इसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने इसे सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया है ।

झंडुता पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । झंडुता पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा गहन छानबीन की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *