June 2, 2024

एचटेट लेवल-2 व 1 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न*** डीसी व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण *** परीक्षा अवधि दौरान हर गतिविधि पर रही प्रशासन की पैनी नजर।

0

झज्जर, 03 जनवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-2 टीजीजी व लेवल-1 पीआरटी शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को जिला के 17 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। झज्जर जिला में झज्जर व बहादुरगढ़ में बने 17 परीक्षा केंद्रों पर प्रात:कालीन व सांयकालीन सत्र में हुई एचटेट परीक्षा में निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित की गई। साथ ही पूरी पारदर्शिता बरतते हुए स्वास्थ्य जांच करने उपरांत ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने एचटेट में नकल रहित परीक्षाओं के संचालन व्यवस्था व उडऩदस्ते के साथ झज्जर जिला मुख्यालय स्थित सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।  डीसी जितेंद्र कुमार ने एसपी दुग्गल के साथ सुबह के सत्र में एचटेट लेवल-2 बहादुरगढ़ स्थित परीक्षा केंद्रों तथा सांयकालीन सत्र में एचटेट लेवल-1 की परीक्षा के दौरान झज्जर शहर के डी.एच.लारेंस वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, आरईडी स्कूल झज्जर, एल.ए.वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 9, मॉडल स्कूल दिल्ली रोड, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झज्जर का दौरा करते हुए संबंधित केंद्र अधीक्षकों, नोडल अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट से हर परिस्थिति पर पारखी नजर रखते हुए परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरी परीक्षा प्रक्रिया की मोनिटरिंग भी की।  डीसी ने बताया कि झज्जर जिला में परीक्षाओं के व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की ओर से तथा प्रशासनिक स्तर पर उडऩदस्ते गठित किए गए हैं जो कि परीक्षा केंद्र की हर गतिविधि पर पारखी नजर बनाए रखे हुए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर सहित सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी डीसी ने देखी। एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि झज्जर जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल केंद्रों पर तैनात किया गया है। झज्जर जिला में एचटेट लेवल 2 में 4577 व लेवल-1 में 3329 परीक्षार्थी बैठे : जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मïप्रकाश राणा ने एचटेट परीक्षा के दोनों सत्रों में लेवल-2 व 1 में बैठे परीक्षार्थियों की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह सत्र में आयोजित हुई लेवल-2 परीक्षा में जिला में 5037 में से 4577 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 460 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सांयकालीन सत्र में एचटेट लेवल-1 परीक्षा में कुल 3661 में 3329 परीक्षार्थी मौजूद रहे तथा 332 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी रहे सजग :  झज्जर जिला में आयोजित हुई एचटेट लेवल-3,2 व 1 की परीक्षा के दौरान दोनों दिन झज्जर जिला प्रशासन ने पूरी सजगता व गंभीरता से परीक्षा संचालन में अपनी भूमिका अदा की। डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में एडीसी जगनिवास, आरटीए सचिव अशोक बंसल, जिप सीईओ डा.सुभिता ढाका, डीएमसी आशिमा सांगवान, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, सीटीएम प्रवीण कुमार सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, नोडल अधिकारी सक्षम सुदर्शन पूनिया ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पूरी टीम भावना से दो दिन चली एचटेट परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में अपना योगदान दिया। ———————-कैप्शन : झज्जर में बने एचटेट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल। कैप्शन : झज्जर में बने परीक्षा केंद्र पर बने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी गतिविधियों को मोनिटर करते डीसी जितेंद्र कुमार। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *