May 18, 2024

मंडियों में 31037 मीट्रिक टन गेहूं व 3317 मीट्रिक टन सरसों की खरीद : डीसी

0

झज्जर / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 31037 मीट्रिक टन गेहूं व 3317 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। जिला की मंडियों अभी तक 2408 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है, जबकि सरसों का 1518 मीट्रिक टन उठान हुआ है।  डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 31हजार 937 मीट्रिक टन गेहूं व 3317 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 7700 मीट्रिक टन, बादली में 1981 मीट्रिक टन, ढाकला में 3142 मीट्रिक टन, बेरी में 4869 मीट्रिक टन,

मातनहेल में 3362 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 2959 मीट्रिक टन, छारा में 2857 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 282 मीट्रिक टन, आसौदा में 1545 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 2339 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 3317 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 403 मीट्रिक टन, बेरी में 282 मीट्रिक टन, ढाकला में 235 मीट्रिक टन,  झज्जर अनाज मंडी में 1786 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 612 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।


 डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद हुए फसल उत्पाद के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *