June 17, 2024

22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग देगी निजी बस ऑपरेटर यूनियन

0

सुंदरनगर / 20 मार्च / राजा ठाकुर

दी मंडी निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने मंडी जिला के तमाम ऑपरेटरों से आह्वान किया है कि वे इस कोरोना महामारी के चलते जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक घोषित किया है। उस को सफल बनाने में सभी अपना अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें। यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया और जिला मंडी के प्रधान सुरेश कुमार का कहना है कि इस महामारी के बचाव के लिए निजी बसों का सेनटाइजेशन किया जा रहा है और उन्होंने सभी निजी बस मालिकों और संचालकों व स्टाफ से आग्रह किया है कि वह अपने अपने स्तर पर अपने अपने वाहनों का रोजा जनहित में सेनेटाइजर करें और स्वयं भी मास्क और गलब्ज लगा के रोजाना अपने आप को सुरक्षित करें ।

उन्होंने कहा कि जिले में 600 के करीब निजी बसें हैं जो कि 22 मार्च को इस महामारी के दुनिया में देश से खत्म करने के लिए सरकार का हर मोर्चे पर सहयोग करेंगे और जनता से भी सहयोग की अपेक्षा निजी बसों की है। सरकार से मांग की है कि सरकार निजी बसों को भी टैक्स में और बैंक लोन में भी छूट प्रदान करवाएं ताकि इस घड़ी में घाटे में चल रहा निजी बस ऑपरेटरों का काम धंधा में थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर हिमाचल सरकार के साथ हर मोर्चे पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती आई है और हर विपदा से लड़ने के लिए एकजुट होकर खड़ी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *