May 2, 2025

जननायक जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनावों के लिए कमर कसी

0

फतेहाबाद / 8 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जननायक जनता पार्टी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसकी तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों ने बैठकें शुरू कर दी है। स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में जजपा पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में पंचायती राज चुनावों में पार्टी की ओर से रूपरेखा तैयार करने के लिए 12 अगस्त को एक बैठक जाट धर्मशाला, फतेहाबाद में 12 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, केसी बांगड़ व बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग विशेष रूप से शामिल होंगे।

इस बारे जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने बताया कि 12 अगस्त को जाट धर्मशाला में होने वाली बैठक की तैयारियों बारे पदाधिकारियों की बैठक में विचार विमर्श हुआ है। 12 अगस्त को होने वाली बैठक में पार्टी पंचायत चुनावों पर अपनी रूपरेखा तैयार करेगी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के 12 अगस्त को फतेहाबाद आगमन बारे भी विचारविमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला गांव खारा खेड़ी, बड़ोपल व शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दिन उप मुख्यमंत्री पंचनंद सेवा ट्रस्ट द्वारा दिए गए रात्रि भोज में भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में हर घर तिरंगा अभियान बारे भी चर्चा की गई और इस अभियान में बढ़ चढक़र भागीदारी करने का आह्वान किया गया। बैठक में जजपा के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिवाच, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, रतिया हल्का प्रधान राकेश सिहाग, शहरी प्रधान पवन चुघ, युवा जिला प्रधान अजय संधू, युवा हल्का प्रधान मनजीत कमाना, एमीनेंट सीएम विंडो कुलदीप सिघड़,

फतेहाबाद शहरी निकाय जिला प्रधान बिट्टू मुंजाल, एससी सेल जिलाप्रधान सतबीर दहमन, ईश्वर भुक्कल, किसान प्रकोष्ठ जिलाप्रधान जितेन्द्र गिल, बीसी जिला प्रधान आंनद गुज्जर, युवा जिला उपप्रधान रवि लांबा, युवा जिला उप प्रधान रविंद्र जांगड़ा, आईटी सेल कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत झाझड़ा, राकेश नटवाडिया, प्रदीप लाठर, रमेश बिश्नोई, शिव कसवां व अन्य जजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *