June 2, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का हुआ समापन

0

फतेहाबाद / 30 मई / न्यू सुपर भारत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिले के सभी स्कूलों के पीटीआई, डीपीई एवं अन्य अध्यापकों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का मंगलवार को जिला स्तर तथा ब्लाक स्तर पर समापन किया गया।

आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ अंिबंका पांटा ने बताया कि ट्रैनिंग का यह सिलसिला आगामी 20 जून तक जिले के विभिन्न स्थानों पर जिले की संस्थाओं, डीपीई, पीटीआई और योग विशेषज्ञों द्वारा जारी रहेगा। इसमें स्कूल विद्यार्थियों के अलावा सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन मानस तथा मंत्री, सांसद को प्रोटोकॉल ट्रैनिंग दी जाएगी। 21 जून को जिला के तीनों उपमंडल फतेहाबाद, रतिया व टोहाना स्थानों पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए आयुष, शिक्षा विभाग और संस्थाओं के विभिन्न प्रतिनिधि लगातार काम कर रहे हैं।

तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का फतेहाबाद जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, संस्कृत मॉडल स्कूल भटटू कलां, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया तथा राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में आयोजित किए गए

। शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी अनूप सिंह की अध्यक्षता में योग शिक्षक पंतजलि चन्द्र प्रकाश, देवी लाल, धर्मवीर, ललीत स्वामी देवीदयाल प्राकृतिक योग टोहाना से डॉ. हरीश यादव, योग भारती से सन्दीप योगी, नीलम रानी, पिंकी रानी, शिक्षा विभाग से मदन, सुमन, औमप्रकाश, बलवान और आयुष विभाग से योग विशेषज्ञ अबिंका पांटा, सीमा यादव आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *