June 16, 2024

सूखा प्रबंधन के विषय में पूर्ण तैयारियों के निर्देश

0

 सोलन / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने विभिन्न विभागों को सम्भावित सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। ज़फ़र इकबाल आज यहां सूखा प्रबन्धन एवं अन्य सम्बद्ध विषयों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिला में सम्भावित सूखे से निपटने के लिए खण्डवार योजना तैयार की जाए ताकि खण्ड विशेष की भौगोलिक स्थिति के अनुसार त्वरित सहायता पंहुचाई जा सके। उन्होंने कृषि विभाग को मौसम के अनुसार फसलों की स्थिति के सम्बन्ध में डाटा तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने किसानों की सहायता के लिए फसल बीमा जैसे उपाय सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सम्भावित सूखे तथा पानी की कमी के विषय में किसानों को जागरूक किया जाए ताकि सम्भावित आपदा से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

उन्होंने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि जिला में पशुओं की आवश्यकता के अनुसार तुड़ी एवं चारे का प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने पशुओं के लिए आवश्यक दवाओं का समुचित भण्डारण करने के निर्देश भी दिए।

ज़फर इकबाल ने वन विभाग को निर्देश दिए कि ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को दावानल के नुक्सानों एवं इन्हें रोकने के उपायों के विषय में जागरूक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बताया जाए कि अपनी निजी भूमि पर आग लगाने के लिए वन विभाग से पूर्व में अनुमति लेना आवश्यक है और बिना अनुमति के ऐसा करने पर सजा तथा जुर्माना दोनों का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग आग के समय जंगली जानवरों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए टीमें तैनात करे।

उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि जल जनित रोगों से बचाव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थान स्तर तक दवाओं का समुचित भण्डारण सुनिश्चित बनाएं और आपातकालीन चिकित्सा टीमें गठित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिला में ऐसे सभी स्थान चिन्हित किए जाएं जहां जल की कमी होने की सम्भावना है। उहोंने प्राकृतिक एवं पारम्परिक जल स्त्रातों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने तथा जलापूर्ति योजनाओं का समुचित क्लोरिनेशन करने के निर्देश भी दिए।

उन्हांेेने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव धीमान, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डॉ. विकास सूद, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. बी बी गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग सोलन बी.बी. गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *