June 16, 2024

बिक्रम सिंह ठाकुर ने दून विधानसभा क्षेत्र में किए 2.14 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास

0

सोलन / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) की लगभग 2.14 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।

बिक्रम सिंह ठाकुर ने ट्रक पार्किंग बरोटीवाला में 19.92 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुलभ शौचालय खण्ड, टैम्पू यूनियन सिक्का चौक में 19.92 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुलभ शौचालय खण्ड, बीबीएनडीए कार्यालय परिसर झाड़माझरी में 19.92 लाख रुपये की लागत से निर्मित सुलभ शौचालय खण्ड, गुरूद्वारा दवनी मार्ग पर 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया तथा ट्रक पार्किंग बरोटीवाला से हिमुडा मन्धाला मार्ग एवं ट्रक पार्किंग चौक के 60 लाख रुपये की लागत से किए गए सुधार कार्य का लोकार्पण किया।

उद्योग मंत्री ने मलपुर में सीपेट भवन के समीप नाले के तटीयकरण के लिए लगभग 69 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले कार्य का शिलान्यास भी किया।

बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनवद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में औद्योगिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए बीबीएनडीए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि बीबीएनडीए द्वारा बीबीएन क्षेत्र में हर वर्ष जहां सड़कों को सुधारा जा रहा है वहीं उद्योग जगत की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं भी आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि बीबीएनडीए द्वारा क्षेत्र में सुलभ शौचालय भी निर्मित किए जा रहे है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए एक मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्वीकृत किया गया है। इसका कार्य इसी वर्ष नालागढ़ में आरंभ हो जाएगा। इस पार्क से प्रदेश में 5 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 10 हज़ार लोगों को रोज़गार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत इस साल से महिलाओं को मिलने वाले उपदान को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगों के लिए 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है। योजना के अंतर्गत अभी तक लगभग 624 करोड़ रुपये के निवेश की 3 हज़ार 758 इकाइयां स्थापित की गईं हैं, जिनमें लगभग 10 हज़ार से अधिक युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

बिक्रम सिंह ठाकुर ने तदोपरांत बीबीएनडीए सहित नालागढ़ उपमण्डल के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बीबीएनडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रिचा वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बीबीएनडीए द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, प्रदेश गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति, बीबीएनडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रिचा वर्मा, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, वनमण्डलाधिकारी नालागढ़ यशु दीप सिंह, ट्रक यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी व कोषाध्यक्ष बीर सिंह चंदेल, बीबीएनआईए के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *