June 17, 2024

विदेशों से आए सभी लोगों को ‘होम क्वांरटाइन’ में रहने की हिदायत

0

मंडी / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

मंडी जिला प्रशासन ने 15 फरवरी, 2020 के बाद विदेशों से आए सभी लोगों को ‘होम क्वांरटाइन’ में रहने की हिदायत दी है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

  आदेशों के मुताबिक 15 फरवरी, 2020 के बाद विदेशों से आए लागों व परिवारों को स्वयं होम क्वांरटाइन में रहने के साथ ही अपनी यात्रा की जानकारी खुद देनी होगी। उन्हें तुरंत जिला निगरानी टीम मंडी को अथवा हैल्प लाइन नंबर 104 नंबर 1077 या जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 पर यात्रा बारे बताना होगा।
इसके अलावा जिन लोगों को जिला निगरानी टीम ने होम क्वांरटाइन के लिए कहा है उन्हें निगरानी टीम की हरी झंडी मिलने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी।

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि घर का कोई एक सदस्य ही बीमार व्यक्ति की देखभाल करे। जिन लोगों को होम क्वांरटाइन को कहा गया है उन्हें इस अवधि में घर में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखने की हिदायत भी दी गई है। उनके किसी धार्मिक अथवा सामाजिक समारोह में शामिल होने पर भी रोक रहेगी। उन्हें मास्क पहने रखने और हर 6 से 8 घंटे में इसे बदलने को कहा गया है।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों की स्वयं की सावधानी खुद उनके व उनके परिजनों के लिए फायदेमंद है।

क्या है होम क्वारेंटाइन
क्वारेंटाइन शब्द का शाब्दिक अर्थ अलग-थलग रहना है। होम क्वारंटाइन का मतलब है अपने घर में रहते हुए अपने आप को दूसरे लोगों से अलग कर लेना है। अगर आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है या फिर सर्दी-जुकाम हुआ है तो आप खुद को अपने घर के ही एक कमरे में अलग कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *