May 26, 2024

देवनी व पंजाहल में गीत संगीत से दी योजनाओं की जानकारी

0

नाहन / 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत आज जिला सिरमौर के विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत देवनी व पंजाहल में गीत संगीत व नुक्कड नाटक से लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने लोक गीतों व नृत्य से जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वंही नुक्कड़ नाटक संत वाणी से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में सामूहीक सोलर बाड़बंदी पर 85 प्रतिशत सब्सिडी व कांटेदार तथा चेन लिंक बाडबंदी पर 70 प्रतिशत की सब्सिडी दिए जाने की बात बताई। नाटक में महिला पात्रों के माध्यम से ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को वितीय सहायता, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर घर को शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध करने की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जिसमें हिमकेयर व आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन व जनमंच की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अभियान के तहत विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला व गोरखूवाला,विकास खंड शिलाई की नैनीधार व झकांडो ,विकास खंड पच्छाद की बनाहघिन्नी व सिरमौरी मन्दिर ,विकास खंड राजगढ़ की सैर जगास व करगाणु, विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत भौण कडियाना व सैंज में भी फोक मीडिया कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक किया गया।

कल विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत बर्मा पापडी व कौंलावाला भूड, पांवटा साहिब के मानपुर देवडा व खोदरी माजरी, विकास खंड शिलाई के लोजामानल व हलांह ,विकास खंड पच्छाद के जयहर व डिंगर किन्नर ,विकास खंड राजगढ़ के शिलांजी व थैना बसोतरी, विकास खंड संगडाह के लाणापालर व संगडाह में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *