May 18, 2024

खंड स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम विशाल ने साल्हावास में विद्यार्थियों को वितरित किए टैब

0

झज्जर / 05 मई / न्यू सुपर भारत

 खंड स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास में भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम बादली विशाल कुमार ने 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 86 टैब वितरित किए।

इस अवसर एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि कहा कि माता पिता के बाद अध्यापक ही बच्चे का सबसे बड़ा साथी होता है और एकमात्र अध्यापक ही है जो अपने छात्र को खुद से भी ज्यादा आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है। सभी अध्यापक अनुभवी हैं और उनका पूरा ज्ञान है। लेकिन अब उन्हें टेक्नीकली मजबूत होकर बच्चों को तैयार करना चाहिए। बच्चे समाज की पूंजी हैं और इनके भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सरकार अहम कदम उठा रही है।

इस अवसर पर डीपीसी सुभाष भारद्वाज, बीईओ  सुभाष दहिया, प्राचार्य अनिल कुमार सहित अध्यापकगण, विद्यालय के स्टाफ मौजूद सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *